26 जनवरी इस बार गुरुवार को है। ऐसे में शुक्रवार की छुट्टी लेकर आप एक लॉन्ग वीकेंड प्लान कर सकते हैं।
Image Source : freepik लॉन्ग वीकेंड में आप अपने शहर के खास जगहों पर घूम सकते हैं।
Image Source : freepik दिल्ली के आस-पास के एक पहाड़ी स्टेशन भीमताल जा सकते हैं।
Image Source : freepik परिवार के साथ नौकुचिया ताल जा सकते हैं जो कि दिल्ली से पास है और यहां उतनी भीड़ नहीं होती।
Image Source : freepik बच्चों के साथ आप पक्षियों को देखने दिल्ली से कुछ दूरी पर स्थित सातताल जा सकते हैं।
Image Source : freepik इसके अलावा आप हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव चैल जा सकते हैं जो कि दिल्ली से 340 किमी दूर है।
Image Source : freepik दिल्ली से 420 किमी नारकंडा नामक स्थान पर पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग और माउंटेन बाइकिंग करने जा सकते हैं।
Image Source : freepik दिल्ली से बस 333 किमी दूर मुक्तेश्वर नामक हिल स्टेशन पर भी परिवार के साथ जा सकते हैं।
Image Source : freepik अगर आप इन जगहों पर नहीं जाना चाहते तो 4 दिनों की छिट्टियों में अपने गांव घूम आएं।
Image Source : freepik Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व