घर में आसानी से पेपर बैग बनाया जा सकता है। स्टेप्स में जानिए कैसे बनाएं।
Image Source : freepikपेपर बैग बनाने के लिए पुराने अखबार या हैंडमेड पेपर के साथ कैंची, ग्लू, कार्डबोर्ड, पेन, रस्सी या रिबन चाहिए होगा।
Image Source : freepikअखबार या पेपर को एक तरफ ग्लू लगाएं और आपस में चिपका दें। ऐसा करने से एक बैग सा दिखने लगेगा।
Image Source : freepikपेपर को लंबाई में चिपकाने बाद शीट को हॉरिजेंटल फोल्ड करें और बीच में चिपका दें।
Image Source : freepikइसके बाद पेपर के निचले हिस्से पर कार्डबोर्ड की शीट के साथ चिपका दें।
Image Source : freepikआपका बैग तैयार है अब पेन या पेंसिल की मदद से ऊपरी हिस्से पर छेद करें और डोरी लगाकर हैंडल बनाएं।
Image Source : freepikआप इस बैग को बटनों या अन्य सजाने के सामान से सजा सकते हैं।
Image Source : freepikआपका पेपर बैग तैयार है, इसे आप गिफ्ट देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : freepikघर में पेपर बैग बनाने से आपका पैसा भी बचेगा और वातावरण के लिए भी अच्छा है।
Image Source : freepikNext : Sawan 2023: इन लोगों को व्रत करने से बचना चाहिए