बालों के लिए गुड़हल से अच्छी कोई जड़ीबूटी नहीं है। ये तेल बालों की कई समस्याओं को दूर करता है।
Image Source : social गुड़हल में कुछ खास एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि बालों के ब्लड सर्कुलेशन को तेज करते हैं और इनकी गति बढ़ाते हैं।
Image Source : social ये तेल स्कैल्प में जाकर इनके रोम छिद्रों को खोलता है और तेल के अवशोषण को बढ़ाता है।
Image Source : social इससे ये तेल बालों की जड़ों तक पहुंचता है जिससे इनकी ग्रोथ तेजी से होती है।
Image Source : social इतना ही नहीं ये तेल एंटीबैक्टीरिल भी है जो कि स्लैक्प में इंफेक्शन को रोकता है।
Image Source : social इसके अलावा ये डैंड्रफ की समस्या से बचाता है और बालों को झड़ने से रोकता है।
Image Source : social तो, आपको करना ये है कि गुड़हल के फूल और पत्तियो को लें और नारियल तेल में पका लें।
Image Source : social इसी में करी पत्ता डालें और थोड़ा मेथी भी डालें।
Image Source : social ऊपर से प्याज काटकर डालें। सबको अच्छी तरह से पकाएं और फिर इस तेल को बालों पर लगाएं।
Image Source : social Next : कॉलेज में दिखना है स्टाइलिश, तो कॉपी करें पलक तिवारी के ये आउटफिट्स