केला बाजार से लाने के बाद घर में बहुत जल्दी पकने लगता है।
Image Source : freepik कई बार ज्यादा पक जाने के कारण केले गलने लगते हैं और खाने लायक नहीं रहते।
Image Source : freepik हम आपको केले को लंबे समय तक फ्रेश रखने का तरीका बताने वाले हैं।
Image Source : freepik केला लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इसकी डंठल को पॉलीथीन या एल्युमिनियम फॉइल से कवर कर के रख दें।
Image Source : freepik आप केलों को बटर पेपर में लपेटकर रखेंगे तो भी ये जल्दी खराब नहीं होते हैं।
Image Source : freepik केले के गुच्छे को किसी हुक की सहायता से या फिर कपड़े की मदद से तार पर टांगें। ऐसा करने से केले जल्दी खराब नहीं होते।
Image Source : freepik केले को विनेगर के पानी में धोने के बाद रखें। ऐसा करने से भी केले जल्दी खराब नहीं होते हैं।
Image Source : freepik केले को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इन्हें छीलकर एक एयरटाइट डिब्बे में बंद करके फ्रिज में रखें।
Image Source : freepik छिले हुए फ्रोजन केले महीनों तक खराब नहीं होते हैं। इसका इस्तेमाल आप शेक और स्मूदी बनाने में कर सकते हैं।
Image Source : freepik Next : बालों में लौंग और कपूर का तेल लगाने के फायदे