कैसे जाएं सारंगपुर मंदिर, जहां हैं 54 फीट के हनुमान

कैसे जाएं सारंगपुर मंदिर, जहां हैं 54 फीट के हनुमान

Image Source : ANI

हनुमान जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान हनुमान की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया

Image Source : ANI

ये 54 फीट ऊंची प्रतिमा गुजरात के बोटाद जिले के सारंगपुर मंदिर में बना है।

Image Source : ANI

यहां बजरंगी बली 'किंग ऑफ सारंगपुर' के नाम से जाने जाएंगे। ये प्रोजेक्ट भी इसी नाम से शुरू हुआ था।

Image Source : ANI

बजरंग बली की इस मूर्ती वजन 30 हजार किलो है।

Image Source : Hanuman

सारंगपुर जाने के लिए पहले गुजरात के अहमदाबाद जाएं।

Image Source : ANI

फिर अहमदाबाद से सारंगपुर तक पहुंचने के लिए वडोदरा से कैब लें।

Image Source : Sarangpur_madir

अहमदाबाद से सारंगपुर पहुंचने के लिए आप ट्रेन भी ले सकते हैं।

Image Source : Sarangpur_mandir

इसके बाद सारंगपुर मंदिर पहुंचे।

Image Source : Sarangpur

बता दें कि लोग मंदिर से 7 किमी दूर से ही भगवान के दर्शन कर पाएंगे।

Image Source : sarangpur_mandir

Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व