गर्मियों के मौसम में अंडरआर्म्स से बदबू ज़्यादा आने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो छुटकारा पाने के लिए ये उपाय आज़माएं।
Image Source : social एप्पल साइडर विनेगर में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर बगलों पर लगाएं।
Image Source : social पसीने की बदबू से राहत पाने के लिए गुलाबजल को अंडरआर्म्स के आस-पास स्प्रे करें।
Image Source : social टमाटर के पल्प से रस निकाल कर अंडरआर्म्स में 20 मिनट तक लगे रहने दे।
Image Source : social दिन में एक से दो बार नारियल तेल को अपने बगलों पर लगाएं।
Image Source : social फिटकरी को कुछ घंटे पानी में भिगोकर रखने के बाद बाद अंडरआर्म्स पर रगड़ें।
Image Source : social टी ट्री ऑयल बगलों की बदबू दूर करता है। एक चम्मच पानी में दो बूंद टी ट्री ऑयल मिलाकर अंडरआर्म्स पर लगाएं।
Image Source : social Next : एक्ट्रेसेस के ये ट्रेंडी समर ड्रेस अपने वॉर्डरोब में आप भी करें शामिल