दीमक जैसे ही फैलना शुरू करें सबसे पहले उन पर सोडियम बोरेट कैमिकल का छिड़काव करें।
Image Source : socialइसके बाद सिरका को नींबू के रस में मिलाकर छिड़काव करें।
Image Source : socialनीम के तेल का छिड़काव करें। ये एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है।
Image Source : socialगर्म पानी में नमक मिलाकर दीमक वाली जगहों पर स्प्रे करें।
Image Source : socialलहसुन के तेल और नीम के तेल को मिलाकर स्प्रे करें।
Image Source : socialलौंग के तेल को उन कोनों में डालें जिनमें दीमक लगे हैं।
Image Source : socialलाल मिर्च पाउडर का स्प्रे करें।
Image Source : socialसभी दीमक लगने वाली चीजों को पेंट करवा दें।
Image Source : socialलकड़ी के सामान को धूप में रखें।
Image Source : socialNext : रात को सोने से पहले वॉक करने के फायदे