बढ़ती उमस की वजह से स्किन हमेशा चिपचिपा लगता है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो।
Image Source : social उमस से पसीना निकलने पर अगर उसे साफ़ नहीं किया तो स्किन चिपचिपी हो जाती है। इसलिए पसीना होने पर तुरंत पानी से पोछें।
Image Source : social चिपचिपापन से छुटकारा पाने के लिए जेंटल क्लेन्ज़र यानी ऐसे बॉडी वॉश को चुनें जो आपकी स्किन से एक्स्ट्रा ऑइल सोख लें।
Image Source : social अपनी स्किन के पीएच को बैलेंस करने और चिपचिपाहट को कम करने के लिए विच हेज़ल या टी ट्री ऑयल बेस्ड टोनर लगाएँ।
Image Source : social एक्सेसिव ऑइल से छुटकारा पाने के लिए अपने स्किन पर ऑइल फ्री मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।
Image Source : social एक्स्ट्रा ऑइल को को सोखने और चिपचिपाहट को कम करने के लिए टैल्कम पाउडर या कॉर्नस्टार्च पाउडर की हल्की डस्टिंग लगाएँ।
Image Source : social शरीर से ज़्यादा पसीना न निकले इसलिए हवादार या ऐसे कपड़े पहनें जो पसीना सोख ले जैसे- कॉटन या लेनिन।
Image Source : social अपनी त्वचा को अंदर से बाहर तक हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पिएँ। साथ ही ऑइल बेस्ड लोशन, क्रीम या तेल का उपयोग करने से बचें।
Image Source : social Next : खूबसूरत फोटोशूट के लिए दिल्ली की ये जगहें हैं बेस्ट