अगर घर में चूहे आ जाएं तो बड़ी आफत हो जाती है। ये घर पर मौजूद खाने पीने की चीज़ों से लेकर कपड़ों तक को कुतरने लगते हैं।
Image Source : social ऐसे में लोग चूहों की वजह से परेशान हो जाते हैं। अगर आपके घर में भी चूहों ने आंतक मचा रखा है तो इन नुस्खों की मदद से उन्हें अपने घर से आसानी से भगा सकते हैं।
Image Source : social घर से चूहे भगाने के लिए लाल मिर्च का इस्तेमाल करें। घर के कोनों में थोड़ी-थोड़ी लाल मिर्च डाल दें। इससे चूहे दोबारा नहीं आएंगे।
Image Source : social चूहों को तेजपत्ता की खुशबु पसंद नहीं आती है इसलिए उन्हें घर से भगाने के लिए तेजपत्ता का स्प्रे बनाएं और उसे घर के कोनों में छिड़कें।
Image Source : social रूई में थोड़ा सा पुदीने का तेल डालकर इसे उन जगहों पर रख दें जहां पर चूहे आते हैं।
Image Source : social चूहों को प्याज की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। ऐसे में आप चूहे के बिल के पास प्याज का टुकड़ा रख दें।
Image Source : social पेपरमिंट ऑयल भी चूहों को घर से भगाने में कारगर है, इस तेल को किचन के कोनों पर छिड़क सकते हैं.
Image Source : social Next : हल्दी से बना ये फेस पैक स्किन को बनाए फ्लॉलेस