विटामिन ई कैप्सूल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। चलिए जानते हैं विटामिन ई कैप्सूल को अपने चेहरे पर कैसे लगाएं?
Image Source : social सबसे पहले कैप्सूल में सुई या पिन से छेद करें और ऑइल को उंगलियों से निचोड़कर हथेली में लें
Image Source : social उंगलियों की मदद से आप अपने स्किन के फाइन लाइन्स, झुर्रियों पर विटामिन ई तेल की कुछ बूंदे लगाएं।
Image Source : social अब इस ऑइल से चेहरे की मालिश करें। उंगलियों को हल्का दबाकर अपवर्ड मोशन में (ऊपर की ओर स्ट्रोक) करके मालिश करें।
Image Source : social अपनी आंखों के नीचे, मुंह के आसपास या फिर चेहरे के दाग या निशान पर एक्स्ट्रा ऑइल लगाएं।
Image Source : social ऑइल को स्किन में अच्छी तरहस अब्सॉर्ब होने दें। ऑइल को स्किन पर कम से एक घंटे रहने दें
Image Source : social हाई क़्वालिटी वाले विटामिन ई कैप्सूल का ही अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें
Image Source : social अगर आपकी स्किन ऑइली है तो कम मात्रा में ही विटामिन ई का इस्तेमाल करें।
Image Source : social ज़्यादा फायदे के लिए विटामिन ई तेल को दूसरे फेशियल ऑइल्स या क्रीम के साथ मिक्स कर भी लगा सकते हैं।
Image Source : social Next : एक आम में कितनी कैलोरी होती हैं?