एक्ट्रेसेस की डिलीवरी कराने वाले डॉ. रुस्तम पी सूनावाला कितनी फीस लेते थे?

एक्ट्रेसेस की डिलीवरी कराने वाले डॉ. रुस्तम पी सूनावाला कितनी फीस लेते थे?

Image Source : social

डॉ. रुस्तम पी सूनावाला वही डॉक्टर हैं जो करीना कपूर, रणबीर कपूर से लेकर तैमूर अली खान, वामिका कोहली और राहा कपूर जैसे स्टार किड्स को इस दुनिया में लेकर आए।

Image Source : social

कई बॉलीवुड परिवारों के पसंदीदा स्त्री रोग विशेषज्ञ रहे डॉ. रुस्तम सूनावाला का लंबी बीमारी के बाद 95 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

Image Source : social

ऐसे में सेलेब्रिटी डॉक्टर डॉ. रुस्तम सूनावाला कितनी फीस चार्ज करते थे क्या आप जानते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं।

Image Source : social

डॉ. रुस्तम सूनावाला अपने क्लिनिक में रूटीन चेकअप के लिए 3,000 रुपए फीस लेते थे।

Image Source : socail

इसके अलावा प्रेग्नेंसी में डिलीवरी के लिए डॉ. रुस्तम सूनावाला लाखों में चार्ज करते थे।

Image Source : social

बता दें, डॉ. सूनावाला 1960 के दशक में बर्थ कंट्रोल मेथड बनाया जिसे पॉलीथीन आईयूडी के नाम से जाना जाता है।

Image Source : social

परिवार नियोजन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए 1991 में डॉ.रुस्तम सूनावाला को भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Image Source : social

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सूनावाला मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में कंसल्टेंट भी थे।

Image Source : social

Next : शहद और काजू साथ खाने के फायदे