हेयर से जुड़ी परेशनियों का एक कारण हेयर वॉश से भी जुड़ा है। क्योंकि कई बार लोग जरूरत से ज्यादा हेयर वॉश करते हैं तो वहीं कुछ लोग बालों को बहुत कम धोते हैं।
Image Source : social चलिए इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि हफ्ते में कितनी बार हेयर वॉश करना चाहिए और हेयर वॉश करने का सही तरीका
Image Source : social एक्सपर्ट कहते हैं कि बालों को कब धोना है ये आपके बालों के प्रकार पर निर्भर करता है। हालांकि बालों को हफ्ते में कम से कम 2 बार तो धोना ही चाहिए।
Image Source : social अगर आपके बाल ज्यादा ऑयली हैं तो एक दिन का अंतर देकर या रोजाना हेयर वॉश करना चाहिए। अगर आपके बाल ऑयली हैं तो वे चिपचिपे नजर आते हैं। ऐसे में आपको बालों को हर अगले ही दिन वॉश करना चाहिए।
Image Source : social अगर आपके बालों में ऑयल की मात्रा कम हो तो दो से तीन दिनों में हेयर वॉश किया जा सकता है। इससे बालों से जुड़ी समस्या कम होती है।
Image Source : social बालों से स्कैल्प की त्वचा निकलने लगे या फिर जरा सा सिर खुजलाने पर आपके नाखून में गंदगी लग जाए तो समझ लेना चाहिए कि बाल गंदे हो चुके हैं और उन्हें तुरंत धोना चाहिए।
Image Source : social Next : काली गर्दन को साफ करने में कारगर है फिटकरी, ऐसे करें इस्तेमाल