काली गर्दन को साफ करने में कारगर है फिटकरी, ऐसे करें इस्तेमाल

काली गर्दन को साफ करने में कारगर है फिटकरी, ऐसे करें इस्तेमाल

Image Source : social

धूप, धूल और पसीना का लंबे समय तक आपकी गर्दन पर जमा होना काली गर्दन का कारण बन सकता है।

Image Source : social

ऐसे में आप इसकी सफाई के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि क्लींनजिंग एजेंट की तरह काम करता है।

Image Source : social

आपको करना ये है कि पहले तो कोलगेट में फिटकरी तोड़कर मिला लें और इसे गर्दन पर लगाएं। थोड़ी देर छोड़ कर इसे साफ कर लें।

Image Source : social

दूसरा तरीका है फिर नींबू के रस में फिटकरी मिलाकर आप अपनी काली गर्दन पर लगा सकते हैं। फिर एक कपड़े की मदद से इसे साफ कर लें।

Image Source : social

इसके अलावा फिटकरी का पाउडर बना लें और इसे शहद में मिलाकर अपनी काली गर्दन पर लगाएं। थोड़ी देर बाद एक कपड़े से कॉलर साफ कर लें।

Image Source : social

फिटकरी को पीस लें और फिर इसमें आलू का रस और चीनी मिलाएं। फिर इसे एक लेप बनाकर गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट छोड़कर कॉटन से साफ कर लें।

Image Source : social

आप फिटकरी के पानी में 1 चम्मच एलोवेरा मिलाकर भी अपनी गर्दन पर लगा सकते हैं। 25 मिनट छोड़कर गीले कपड़े से इसे साफ कर लें।

Image Source : social

एक प्रभावी तरीका ये भी है कि फिटकरी को थोड़े से पानी में मिलाकर पकाएं और इसमें थोड़ा सा चीनी मिलाएं। ये एक गाढ़ा लेप सा तैयार हो जाए तो हल्का ठंडा करके गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट बाद इसपर नींबू लगाएं और साफ करें।

Image Source : social

तो, इस प्रकार आप गर्दन साफ करने के लिए इन उपायों की मदद ले सकते हैं।

Image Source : social

Next : इन आसान क्लीनिंग हैक्स से मिनटों में चमक जाएगा आपके घर का ज़र्रा-ज़र्रा