शहद हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। खासकर सर्दियों में स्किन पर शहद का इस्तेमाल करने से कई फायदे होते हैं। चलिए जानते हैं रात में चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है?
Image Source : social शहद में अमीनो एसिड और ग्लूकोनिक एसिड होता है जो कोलेजन लेवल को बढ़ाता है और ढलती उम्र में एजिंग के लक्षणों को कम करता है।
Image Source : social शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है जो त्वचा की गहरी परतों में प्रवेश कर स्किन को मुलायम बनाता है।
Image Source : social जो लोग ड्राई स्किन से परेशान रहते हैं उन्हें शहद का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए। यह चेहरे पर एक मॉइश्चर की तरह काम करता है।
Image Source : social शहद में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन से गंदगी को साफ करते हैं। ऐसे में ब्लैक हेड्स की समस्या से से परेशान लोगों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
Image Source : social सर्दियों में लिप्स ड्राई हैं और फटते हैं तो ऐसे में शहद का इस्तेमाल जरूर करें। होंठ पर शहद लगाने से कुछ ही दिनों में फटे होंठ ठीक हो जाएंगे।
Image Source : social अपने चेहरे पर शहद का उपयोग करने का सबसे आसान तरीका ये है कि शहद को फेस मास्क के रूप में सीधे त्वचा पर एक पतली परत के रूप में लगाना चाहिए। फिर रातभर छोड़ दें और सुबह ठंडे पानी से गोलाकार गति में स्क्रब करते हुए धो सकते हैं।
Image Source : social Next : किस विटामिन की कमी की वजह से पैदा हो सकती हैं झुर्रियां?