छिपकलियों से परेशान हो चुके हैं तो ये टिप्स अपना सकते हैं
Image Source : freepik प्याज को स्लाइस में काटकर उसे धागे से बांधकर लटकने से भी छिपकली भाग जाती है
Image Source : freepik लाल मिर्च और काली मिर्च को बराबर मात्रा में लेकर पानी में मिलाकर घरों के कौनों, खिड़कियों, दरवाजों आदि के किनारे स्प्रे दें
Image Source : freepik अंडों के छिलके की गंध से भी छिपकली भाग जाती है
Image Source : freepik छिपकली भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Image Source : freepik लहसुन की कलियों को दरवाजे, खिड़कियों आदि पर रख दें
Image Source : freepik नेप्थलीन बॉल्स भी छिपकली भगाने में मदद कर सकते हैं
Image Source : freepik मोर का पंख घर में रखने से भी छिपकली भाग जाती है
Image Source : freepik Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व