तेज गर्मी से इंसान ही नहीं फल-सब्जियां बीमार हो रही हैं
Image Source : Freepik खेतों से मार्केट तक पहुंचने के दौरान सब्जियां धूप में पड़ी रहती है
Image Source : Freepik धूप में पड़े रहने से टमाटर भी खराब हो जाते हैं और झाग निकलने लगते हैं
Image Source : Freepik इसके लिए मार्केट से खरीदकर टमाटर को थोड़ी देर छाव में रख दें
Image Source : Freepik धूप लगे और अंदर से गले टमाटर डंठल वाली जगह से छाग छोड़ने लगेंगे
Image Source : Freepik ऐसे जहरीले टमाट खाना सेहत के लिए हानिकारक साबित होगा
Image Source : Freepik इसलिए इस तरह के टमाटर को खाने से आपको बचना चाहिए
Image Source : Freepik सिर्फ टमाटर ही नहीं धूप में पड़े रहने से दूसरी सब्जियां भी खराब हो जाती हैं
Image Source : Freepik जरूरी है कि धूप में पड़ी सब्जियां न खरीदें और खरीद रहे हैं तो छोड़ी देर सब्जियों को ऐसे ही रखें
Image Source : Freepik Next : आम मीठा निकलेगा या नहीं, खरीदते वक्त इस ट्रिक से पहचानें