पैरो में बिछिया पहनने के सेहत संबंधी लाभ जानकार आप भी उसे पहनना शुरू कर देंगी
Image Source : freepik अंगूठे के बगल वाली अंगुली में बिछिया पहना जाता है। इस अंगुली में बिछिया पहनने से बॉडी की साइटिक नस बेहतरीन तरिक से काम करती है।
Image Source : freepik ऐसी वैज्ञानिक मान्यता है कि अंगुली में बिछिया पहनने से गर्भाश्य की नसों में खून का बहाव अच्छे से होता है। जिससे महिला को मां बनने में परेशानी नहीं होती है।
Image Source : freepik वहीं दूसरी और तीसरी अंगुली में बिछिया पहनने से अनियमित पीरियड्स की समस्या ठीक होती है।
Image Source : freepik पैरों में चांदी पहनने से आपकी बॉडी फिट और एक्टिव रहती है।
Image Source : freepik Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व