Hartalika Teej के मौके पर मेहंदी से सजाएं अपने हाथ, पति होंगे बेहद खुश

Hartalika Teej के मौके पर मेहंदी से सजाएं अपने हाथ, पति होंगे बेहद खुश

Image Source : best_mehndi_designs1

तीज के मौके पर महिलाओं को हाथों में मेहंदी लगाना बहुत अच्छा लगता है। तीज में सभी औरतों को सोलह- श्रृंगार करने का पूरा मौका मिलता है। मेहंदी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा माना जाता है।

Image Source : best_mehndi_designs1

यह दिखने में बेहद सुंदर लगती है और सभी को पसंद भी आती है। इसे बनाना काफी आसान है क्योंकि इसमें न तो ज्यादा मेहनत लगती है और देखने में भी बहुत स्टाइलिश लगती है।

Image Source : best_mehndi_designs1

मोटिफ मेहंदी डिजाइन महिलाओं के बीच काफी फेमस है। इस डिजाइन में पशु-पक्षी, फूल-पत्ती आदि की डिजाइन्स बनाई जाती है। यह हाथों में काफी खूबसूरत नजर आती है

Image Source : best_mehndi_designs1

फ्लोरल डिजाइन यानी फूल के डिजाइन वाला मेहंदी हमेशा चलन में रहती है। ऐसे में इस बार आप इस डिजाइन की मेहंदी ट्राई कर सकते हैं, क्योंकि ये दिखने में भी अच्छी लगती है

Image Source : best_mehndi_designs1

आप जिस तरह से साधारण मेहंदी लगाती हैं, उसमें फूल-पत्ती की डिजाइन को थोड़ा अधिक शामिल करें और साथ में कैरी, बूंदी और मंडला मेहंदी आर्ट को क्‍लब करें। इस तरह से आपकी यह मेहंदी डिजाइन भी पूरी हो जाएगी।

Image Source : best_mehndi_designs1

अगर आप सबसे आसान मेहंदी लगाना चाहती हैं तो शेडेड मेहंदी सबसे बेस्ट है। इसमें बाहर की ओर आउटलाइन बनाकर उसे अंदर की ओर शेड देकर भरा जाता है।

Image Source : best_mehndi_designs1

अरेबिक मेहंदी के अलावा आप चाहे तो इंडो अरेबिक मेहंदी डिजाइन, पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन या फिर मोरक्कन मेहंदी डिजाइन भी लगवा सकती हैं।

Image Source : best_mehndi_designs1

आप चाहे तो अपने हाथों में मेहंदी से पति की तस्वीर या फिर नाम भी लिखवा सकती हैं।

Image Source : best_mehndi_designs1

Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व