अगर बालों की अच्छी तरह से केयर करने के बाद भी टूट रहे हैं तो इसके कारण जान लीजिए। जिससे इसका ठीक ढंग से इलाज कर पाएं।
Image Source : social केमिकल युक्त शैंपू का इस्तेमाल करने से बाल झड़ते हैं. इसलिए जिन शैंपू की बोतल में अल्कोहल, एसएलएस, सल्फेट युक्त लिखा हो। उस शैंपू का इस्तेमाल ना करे।
Image Source : social बालों पर हीट हेयर टूल्स जैसे हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर, कर्लिग टूल्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करे। इससे बाल कमजोर हो जाते हैं। जिससे हेयर फॉल अधिक होता है।
Image Source : social आजकल लोग बालों में ऑयलिंग करने से कतराते हैं। इस वजह से आपका स्कैल्प कमजोर हो जाता है। इसलिए सप्ताह में कम से कम 3 बार बालों में तेल से मसाज करे।
Image Source : social ज़्यादा तनाव लेने से भी बाल झड़ने लगते हैं। इसलिए कम से कम स्ट्रेस लें और शांति के लिए योग मेडिटेशन करें।
Image Source : social डैंड्रफ से स्कैल्प पर कई प्रकार के इंफेक्शन हो सकते हैं। जिससे हेयर फॉल की समस्या हो जाती है।
Image Source : social Next : टूथब्रश को प्लास्टिक के कवर से ढकना चाहिए या नहीं?