गुलाब का फूल अपने खास एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण कई प्रकार के स्किन और हेयरकेयर चीजों में इस्तेमाल होता है।
Image Source : social गुलाब के फूल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जिसे स्किन पर लगाना एक्ने कम करता है। तो, इसका तेल या लेप बनाकर लगाएं।
Image Source : social गुलाब का फूल हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर है जो कि त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसलिए आप गुलाब जल लगा सकते हैं।
Image Source : social गुलाब के फूलों को पीसकर चेहरे पर लगाना ग्लोइंग स्किन पाने में मदद कर सकता है।
Image Source : social आप अपने लिए गुलाब की पंखुड़ियों को सूखाकर बॉडी स्क्रब बना सकते हैं।
Image Source : social गुलाब की पंखुड़ियो से आप मिठाइयां भी बना सकते हैं। ये बहुत फायदेमंद है।
Image Source : social गुलाब की पंखुड़ियों से बना गुलकंद दूध में मिलाकर पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है और टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं।
Image Source : social Rose Tea आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। ये एजिंग को रोकने में मदद करते हैं।
Image Source : social अंत में आप गुलाब की पंखुड़ियों से हेयरपैक बना सकते हैं जिसे लगाना स्कैल्प को हेल्दी रखने और बालों को शाइनी बनाने में मदद कर सकता है।
Image Source : social Next : होली में मथुरा जाएं तो घूम आएं ये 10 जगहें