डैंड्रफ की समस्या से सिर में खुजली होने लगती है और धीरे धीरे इस वजह से लोगों के सिर में फुंसी और इंफेक्शन होता है।
Image Source : social अक्सर बालों की देखभाल में लापरवाही और ढंग से सफाई नहीं करने के कारण डैंड्रफ की समस्या पैदा होती है।
Image Source : social डैंड्रफ की वजह से सिर्फ बालों की ग्रोथ ही कम नहीं होती बल्कि बाल भी कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
Image Source : social ऐसे में अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो इसे जड़ से ठीक करने के लिए आप कपूर और नारियल तेल का देसी नुस्खा ज़रूर आज़माएं।
Image Source : social कपूर और नारियल के तेल में एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों से डैंड्रफ भगाने में मददगार हैं।
Image Source : social 1/2 कप नारियल के तेल में कपूर की 2 गोलियों को पीसकर मिक्स करें। अब इस तेल को गर्म करें।
Image Source : social अब इस तेल को सिर पर लगाएं। कपूर नारियल का तेल लगाने के बाद इसे सुबह धोएं। कुछ ही दिनों में डैंड्रफ गायब हो जाएगा।
Image Source : social Next : खीरा खाने से पहले कर लें ये काम, नहीं तो पड़ सकते हैं बीमार