गणेशोत्सव शुरु हो रहा है और सबसे पहला नाम आता है लालबागचा राजा की।
Image Source : social लालबागचा राजा मुंबई के सबसे पुराने और सबसे लोकप्रिय गणेश पंडालों में से एक है।
Image Source : social लालबागचा राजा 2023 की मूर्ति इस बार 12 फीट लंबी है।
Image Source : social हर साल ये फिल्मी सितारों और राजनेताओं सहित लगभग एक करोड़ भक्तों को आकर्षित करता है।
Image Source : social लालबागचा राजा को 1934 से हर साल स्थापित किया जाता रहा है। विनायक चतुर्थी से लेकर दस दिनों तक ये त्योहार चलता है।
Image Source : social गणेश चतुर्थी पूजा के दौरान, सभी सोलह अनुष्ठानों का पालन करते हुए षोडशोपचार पूजा की जाती है।
Image Source : social लालबागचा राजा के दर्शन के लिए आपको सेंट्रल मुंबई के परेल या करी रोड स्टेशन जाना है।
Image Source : social यहां से आप पैदल भी पंडाल तक यात्रा कर सकते हैं।
Image Source : social सुबह 6 से 9 बजे का समय दर्शन के लिए बेस्ट है।
Image Source : social Next : ड्रेसिंग स्टाइल हो तो PM Modi जैसी! हर मौके के लिए है परफेक्ट