G20 की शाम होगी खास, दुनिया सुनेगी इन 10 अनसुने भारतीय Musical Instruments को

G20 की शाम होगी खास, दुनिया सुनेगी इन 10 अनसुने भारतीय Musical Instruments को

Image Source : social

G20 summit में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में 78 कलाकार तीन घंटे तक एक साथ प्रदर्शन करेंगे। जिनमें शामिल होंगे

Image Source : social

सुरबहार(surbahar) जो बास का सितार है और लखनऊ के गुलाम मुहम्मद खान इन्हें बजाया करते थे।

Image Source : social

जलतरंग (jaltarang) में पानी के विभिन्न स्तरों से भरे चीनी मिट्टी के कटोरे को बजाया जाता है। मिलिंद तुलंकर इसके लिए फेमस हैं।

Image Source : social

विचित्र वीणा (vichitra veena), वीणा का खास प्रकार है जिसके लिए राधिका वीणा साधिका फेमस हैं।

Image Source : social

रूद्र वीणा (rudra veena) में तेज स्वर के साथ वीणा बजाया जाता है। उस्ताद ज़िया मोहिउद्दीन डागर इसके लिए फेमस हैं।

Image Source : social

जयंती कुमारेश भारत के राष्ट्रीय वाद्ययंत्र सरस्वती वीणा (saraswati veena) के लिए दुनिया भर में फेमस हैं।

Image Source : social

सुंदरी (sundri) गुजरात के कच्छ का पारिवारिक वाद्ययंत्र है।

Image Source : social

भपंग (bhapang) एक तार वाला वाद्य यंत्र है जो अलवर क्षेत्र के जोगियों द्वारा बजाया जाता है।

Image Source : social

दिलरुबा (dilruba) एक तार वाला वाद्ययंत्र है, जो घोड़े के बाल से बना होता है। इसे पंजाब में बजाया जाता है।

Image Source : social

Next : बेहद खूबसूरत है इंडोनेशिया का ये शहर, इन 9 जगहों की सैर जरूर करें