माउंट एवरेस्ट दक्षिणी एशिया के हिमालय के शिखर पर है। यह नेपाल और चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के बीच की सीमा पर स्थित है।
Image Source : social एवरेस्ट पर्वत के ऊंचाई की बात करें, तो यह लगभग 8848 मीटर है। चलिए आज हम आपको बताते हैं भारत के किन जगहों से आप एवरेस्ट पर्वत देख सकते हैं।
Image Source : social पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग केटाइगर हिल से माउंट एवरेस्ट बिल्कुल साफ़ दिखाई देता है।
Image Source : social उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ से भी हिमालय की पर्वतमालाओं के सुंदर दृश्य दिखाई देते हैं, जिसमें माउंट एवरेस्ट भी शामिल है।
Image Source : social पश्चिम बंगाल और नेपाल की सीमा पर स्थित संदकफू से एवरेस्ट के साथ कंचनजंगा पर्वतों के दृश्य भी देखने को मिलते हैं।
Image Source : social पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग के देओलो हिल से साफ मौसम में माउंट एवरेस्ट के दृश्य देखे जा सकते हैं।
Image Source : social आपको बता दें इन स्थानों की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल तक के बीच का होता है जब आसमान साफ होते हैं।
Image Source : social Next : आम में कौन सा विटामिन सबसे ज्यादा पाया जाता है?