वाटरफॉल ट्रिप पर जाने से पहले वहां का मौसम कैसा है? समय अनुकूल है या नहीं यह सब जानकारी पहले ही पता कर लें।
Image Source : social वाटरफॉल ट्रिप पर हाइकिंग जूते, कपड़े और लाइफ जैकेट पहनें। साथ ही छोटी मेडिकल किट, पानी, स्नैक्स और वाटरप्रूफ बैग साथ लाएँ।
Image Source : social तैरने से पहले पानी की गहराई की जांच करें साथ ही जिस तरफ पानी की तेज़ धारा बह रही है उधर जाने से बचें।
Image Source : social फिसलन वाली चट्टानों, पगडंडियों पर संभलकर चलें। ज़रूरत पड़ने पर ट्रेकिंग पोल का इस्तेमाल करें।
Image Source : social अगर पानी का स्तर बढ़ता हुआ नज़र आये या आसमान काला दिखाई दे तो सजग हो जाएं।
Image Source : social डिहाइड्रेशन से बचने के लिए अपनी यात्रा के दौरान खूब पानी पिएँ।
Image Source : social वाटरफॉल ट्रैक के दौरान पर्यावरण का भी ख्याल रखें और कूड़ा-कचरा न फैलाएं।
Image Source : social जहां आप गए हैं वहां जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका पालन करें। चेतावनी संकेतों, बंद स्थानों पर बिलकुल भी न जाएं।
Image Source : social Next : भगदड़ मचने पर कैसे बचा सकते हैं अपनी जान?