ये रोटियां मोटापे पर करती हैं सीधा वार, फूलती तोंद पचक जाएगी

ये रोटियां मोटापे पर करती हैं सीधा वार, फूलती तोंद पचक जाएगी

Image Source : social

मोटापा देश दुनिया में एक बड़ी महामारी की तरह फ़ैल रहा है। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक हर 10 में से 8 शख्स ओबेसिटी यानी मोटापे की गिरफ्त में हैं

Image Source : social

बढ़ते मोटापे के पीछे सबसे बड़ी वजह है अनहेल्दी डाइट और एक्सरसाइज़ नहीं करना। इसलिए सबसे पहले एक्सरसाइज़ शुरू करें और डाइट में गेंहू की रोटियां न खाएं

Image Source : social

चलिए आज हम आपको बताते हैं बेली फैट और जांघों की चर्बी कम करने के लिए किन आटे की रोटियों को डाइट में शामिल करना चाहिए।

Image Source : social

रागी ग्लूटेन-फ्री अनाज है, इसमें चीनी की मात्रा कम होती है। फाइबर से भरपूर होने के कारण, यह आपको लंबे समय तक भरा हुआ रखता है।

Image Source : social

बाजरा प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस से भरपूर होता है जो मोटापे को कम करने में फायदेमंद है।

Image Source : social

रागी और बाजरा की तरह ज्वार भी वजन को कंट्रोल करने में लाभकारी है। इसमें अन्य अनाजों की तुलना में फाइबर की मात्रा ज़्यादा पायी जाती है।

Image Source : social

Next : समय से पहले त्वचा की जवानी छीन सकते हैं ये 4 फूड आइटम्स