अगर आप चाहते हैं कि दिवाली के दिन आपके घर का कोना कोना जगमगाएँ तो इन कुछ टिप्स को आज़माकर अपने घर को खूबसूरती से सजा सकते हैं
Image Source : social सबसे पहले आप रक टू डू लिस्ट बनायें। आप इसमें लिखें कि आपको कब कौन सी चीज़, क्या-क्या और कैसे करना है। इससे आपके लिए घर सजाना आसान हो जाएगा।
Image Source : social बिना रंगोली के दिवाली कैसे हो सकती है। अपने घर को सुन्दर दिखाने के लिए आप दीयों वाली, फूलों वाली या फिर रंगों वाली सुन्दर डिज़ाइन की रंगोली बनाएं।
Image Source : social रंगोली के बाद अपने घर के मुख्य दरवाजे पर सिर्फ तोरण ही न लटकाएं बल्कि उसे सजाने के लिए कई तरह के डेकोरेशन पीस, हैंगिंग आइटम्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Image Source : social दिवाली के दिन जगमग दिए और फूल आपके घर को रोशनी से भर देते हैं और सुन्दर बनाते हैं। इसलिए घर के खाली पड़े हिस्सों को फूलों और दीयों से सजाएं।
Image Source : social अपने घर की बालकनी में आप पेपर या मिटटी का कंदील सजाकर टाँगे। इससे घर की रौनक देखते ही बनेगी।
Image Source : social घर की बालकनी और खिड़कियों पर सतरंगी लाइट लगाएं। इससे सुंदरता बढ़ जायेगी।
Image Source : social Next : बालों को डैंड्रफ से बचाने के लिए क्या इस्तेमाल करें?