इन वजहों से उम्र से पहले ही चेहरे पर दिखने लगती हैं झुर्रियां

इन वजहों से उम्र से पहले ही चेहरे पर दिखने लगती हैं झुर्रियां

Image Source : social

धूप में बिना सनस्क्रीन लगाएं निकलते हैं तो यूवी किरणें सीधा स्किन पर पड़ती है इस वजह से कम उम्र में ही झुर्रियां आने लगती हैं।

Image Source : social

अगर बहुत ज़्यादा स्मोकिंग करते हैं तो अर्ली एजिंग के लिए तैयार हो जाएं। सिगरेट का कश आपकी स्किन को बुरी तरह डैमेज करता हैं।

Image Source : social

अगर हर छोटी बड़ी बात का तनाव और स्ट्रेस लेते हैं तो इसका सीधा असर चेहरे पर होता है और कम उम्र में ही झुर्रियां आने लगती हैं।

Image Source : social

अगर आप एक हेल्दी स्किन चाहते हैं तो सबसे पहले पर्याप्त नींद लें। कम नींद का असर आपके चेहेरे पर झुर्रियों के रूप में सामने आता है

Image Source : social

डाइट में विटामिन और मिनिरल्स जैसे पोषक तत्वों की कमी स्किन को प्रभावित करती है। डिहाइड्रेशन भी झुर्रियों का एक बड़ा कारण है।

Image Source : social

प्रदूषण के संपर्क में आने से भी त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है और उम्र बढ़ने में तेजी आ सकती है।

Image Source : social

अगर आप अपने स्किन की ढंग से देखभाल नहीं करते हैं तो कम उम्र में ही आप झुर्रियों के शिकार हो सकते हैं।

Image Source : social

झुर्रियों को कम करने के लिए एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, त्वचा को धूप से बचाएं, हाइड्रेटेड रहें और नियमित त्वचा देखभाल दिनचर्या बनाए रखें।

Image Source : social

Next : नीता अंबानी को पन्ना से है प्यार, बेशकीमती रत्नों का है भंडार