किन विटामिन की कमी से चेहरे पर आने लगती हैं झाई-झुर्रियां?

किन विटामिन की कमी से चेहरे पर आने लगती हैं झाई-झुर्रियां?

Image Source : social

उम्र बढ़ने से ही नहीं बल्कि शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी से झाई-झुर्रियां और पिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है। जानते हैं किन विटामिन की कमी से ऐसा होता है?

Image Source : social

विटामिन सी को स्किन के लिए अमृत के समान माना गया है। यह विटामिन कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे स्किन ही नहीं नाखून भी अच्छे होते हैं।

Image Source : social

इस विटामिन की कमी से स्किन में कई प्रॉब्लम की शुरुआत होती है उनमे से झाई-झुर्रियां और पिगमेंटेशन एक है।

Image Source : social

महिलाओं को डाइट में 75 मिलीग्राम और पुरुषों को 90 मिलीग्राम विटामिन सी प्रतिदिन शामिल करना चाहिए।

Image Source : social

विटामिन B12 स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसकी कमी से जवां स्किन पर ही हाइपरपिग्मेंटेशन के लक्षण दिखने लगते हैं।

Image Source : social

विटामिन डी की कमी से चेहरे पर डार्कनेस, पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स जैसी कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं।

Image Source : SOCIAL

फोलिक एसिड यानी विटामिन B9 ​की कमी से कम उम्र में ही पिगमेंटेशन और झाईं की समस्या दिखने लगती है

Image Source : SOCIAL

Next : किस विटामिन की कमी की वजह से टूटते हैं बाल?