अगर आपकी भी स्किन ड्राई होकर फट रही है तो ये इस मौसम का असर है जिसमें हवा शरीर की नमी को छीन रही है।
Image Source : social ऐसे में आप ड्राई स्किन की समस्या के लिए रात में सोने से पहले एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : social इसके अलावा रात को सोने से पहले अपनी स्किन पर नारियल तेल लगाएं।
Image Source : social इतना ही नहीं आप स्किन पर गुलाब जल लगा सकते हैं जो कि त्वचा में नमी को लॉक करता है।
Image Source : social इतना ही नहीं आप रात को सोने से पहले अपनी स्किन पर सरसों तेल लगाएं। ये स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करेगा।
Image Source : social ड्राई स्किन की समस्या में घी लगाना भी फायदेमंद है।
Image Source : causes अगर आपके पास बादाम का तेल है तो विटामिन ई से भरपूर ये तेल भी स्किन को मॉइस्चराइज करने में मददगार है।
Image Source : social इतना ही नहीं आप अपनी स्किन पर कोई लोशन भी लगा सकते हैं जो कि ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करने में मददगार है।
Image Source : social अंत में आप अपनी स्किन पर दही भी लगा सकते हैं जोकि स्किन में नमी जोड़ने का काम करता है।
Image Source : social Next : महाशिवरात्रि के व्रत में कुट्टू या सिंघाड़े का आटा, क्या खाना चाहिए?