अगर आपको कभी बिच्छू काट ले तो घबराएं नहीं बल्कि उस पर हल्दी गर्म करके उस जगह लगाएं जहां बिच्छू ने डंक मारा हो।
Image Source : frepik लहसुन की पांच-छह कलियों को पीसकर उसमें आधा चम्मच नमक मिलाकर, बिच्छू के डंक से प्रभावित जगह पर लगाने से विष का प्रभाव कम होता है।
Image Source : freepik बिच्छू के काटने पर तुरंत फिटकरी को घिसकर प्रभावित स्थान पर लगाकर सिकाई कर लें।
Image Source : freepik बिच्छू के डंक के विष की पीड़ा को कम करने के लिए मिट्टी का तेल भी प्रभावी उपाय हो सकता है।
Image Source : freepik Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व