2 रुपए के शैम्पू से घर पर करें पेडिक्योर, दाग धब्बों की होगी छुट्टी

2 रुपए के शैम्पू से घर पर करें पेडिक्योर, दाग धब्बों की होगी छुट्टी

Image Source : social

स्किन की केयर तो हम सब करते हैं लेकिन अक्सर हम अपने पैरों की देखभाल करना भूल जाते हैं। बता दें त्वचा की तरह पैरों को भी बेहतरीन केयर की ज़रूरत होती है।

Image Source : social

कई बार लोग पैरों की अनदेखी इसलिए भी कर देते हैं क्योंकि पार्लर में जाकर पेडिक्योर कराने में काफी खर्च होता है।

Image Source : social

अगर, आप भी इस वजह से अपने पैरों की ढंग से देखभाल नहीं कर पाते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं एक बेहतरीन नुस्खा। चलिए, जानते हैं क्या है वो नुस्खा?

Image Source : social

आप घर पर ही सिर्फ 1 नींबू और 2 रुपए वाले शैम्पू से पेडिक्योर कर सकते हैं और पा सकते हैं दाग धब्बों से छुटकारा। इसका रिजल्ट किसी सलॉन से कम नहीं होता है।

Image Source : social

घर पर पेडिक्योर करने के लिए एक बर्तन में 5 गिलास पानी, 1 चम्मच विनेगर, आधा पैकेट शैम्पू और 1 नींबू को आधा आधा काटकर डालें। अब गैस ऑन कर इस पानी को गुनगुना गर्म करें।

Image Source : social

जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें पैर डालें और नींबू के छिलकों से अपने दोनों पैरों की सफाई करें। यानी अच्छी तरह से रगड़ें ताकि टैन निकल जाए.

Image Source : social

अब अलगे स्टेप में नीम्बू के छिलके पर कोलगेट लगाएं और उसे अपने पैरों पर रगड़ें। कुछ देर बाद उसी पानी में पेअर को धोएं।

Image Source : social

आखिरी स्टेप में नींबू के छिलके पर हल्दी और आधा पैकेट शैम्पू डालें और पैरों पर 10 मिनट तक रगड़ें। तय समय के बाद पानी से अपना पैर धोएं। आपके पैर चमकने लगेंगे।

Image Source : social

Next : हरियाली तीज में सुहाग की इन चीजों का होता है खास महत्व