घी सिर्फ हमें अंदर से चुस्त दुरुस्त ही नहीं बनाता बल्कि हमारे स्किन और हेयर के लिए भी फायदेमंद है।जानें इसका इस्तेमाल किसे करें?
Image Source : social अगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा ड्राई है तो आप रोजाना घी से स्किन की मलिश करें।
Image Source : social चेहरे पर घी लगाने से दाग-धब्बों और मुंहासों से छुटकारा मिलता है जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग और रेडिएंट रहती है।
Image Source : social रात में सोने से पहले स्किन पर घी लगाने से झुर्रियों को कंट्रोल किया जा सकता है।
Image Source : social होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए घी सबसे बेहतरीन नुस्खा है।
Image Source : social घी विटामिन और प्रोटीन से भरपूर होता है, इसलिए इसे बालों पर लगाने से बाल हेल्दी बनते हैं
Image Source : social अगर आप अपने बालों की जड़ों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो विटामिन ई से भरपूर घी का इस्तेमाल करें।
Image Source : social घी में मौजूद एक्टिव एंटीऑक्सीडेंट कम्पाउंड बालों को मुलायम और शाइनी बनाते हैं।
Image Source : social Next : कितनी बार करानी चाहिए बालों की ट्रिमिंग और क्यों?