खीर गंगा ट्रैक हिमाचल के कुल्लू जिले में आता है।
Image Source : freepik दिल्ली से कुल्लू के लिए बस मिलती है। कुल्लू पहुंचने पर आपको भुंतर के लिए बस लेनी होगी।
Image Source : freepik भुंतर से आपको प्राइवेट बस और जीप से बर्शेणी पहुंचना होगा।
Image Source : freepik बर्शेणी से खीर गंगा का ट्रैक शुरू होता है। जिसके लिए आप गाइड भी कर सकते हैं।
Image Source : freepik खीर गंगा ट्रैक पर आधे रास्ते तक आपको कई पहाड़ी गांव देखने को मिलेंगे।
Image Source : freepik इस ट्रैक पर प्रकृति के मनमोहक दृश्य भी देखने को मिलेंगे।
Image Source : freepik खीर गंगा ट्रैक के दौरान आप अपना फोटोग्राफी का शौक भी पूरा कर सकते हैं।
Image Source : freepik खीर गंगा जाने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से सितंबर तक का होता है।
Image Source : freepik हालांकि, जुलाई और अगस्त के महीने में बारिश के कारण इस ट्रैक पर दिक्कतें भी हो सकती हैं।
Image Source : freepik Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व