आंखों के पास वाला एरिया काफी पतला होता है। जहां नमी की कमी रहती है। जिसके चलते डार्क सर्कल्स हो जाते हैं।
Image Source : Pixabay डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आप बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : Freepik सबसे पहले एक कटोरी में एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल और बादाम के तेल को मिला लें।
Image Source : freepik अपनी उंगलियों के आगे वाले हिस्से को तेल में डिप करें और इसे डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगाएं।
Image Source : pixabay हल्के-हल्के हाथ से 2-3 मिनट तक डार्क सर्कल्स पर मसाज करें।
Image Source : freepik ऐसा रात को सोने से पहले करें और इस तेल को रातभर लगा रहने दें। सुबह साफ पानी से चेहरा धो लें।
Image Source : Pixabay रोज़ाना ऐसा करने से आप जल्द ही फर्क महसूस करेंगे और चेहरे पर भी ग्लो साफ नज़र आएगा।
Image Source : Freepik Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व