साइकिलिंग या स्किपिंग वजन कम करने में क्या है ज्यादा फायदेमंद?

साइकिलिंग या स्किपिंग वजन कम करने में क्या है ज्यादा फायदेमंद?

Image Source : social

मोटापा कम करने के लिए लोग स्किपिंग से लेकर साइकिलिंग जैसे एक्सरसाइज़ करते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है इन दोनों में क्या ज़्यादा फायदेमंद है? चलिए हम आपको बताते हैं।

Image Source : social

साइकलिंग आपके पैरों और कूल्हों को टोन करता है। यह एक बेहतरीन कार्डियो वर्कऑउट है। आप एक घंटे की साइकलिंग से लगभग 400-600 कैलोरी बर्न कर सकते हैं।

Image Source : social

स्किपिंग यानी रस्सी कूदने से आपका पूरा शरीर टोंड होता है। खासतौर पर पेट और पैर के मसल्स टोन होते हैं। आप एक घंटे की स्किपिंग से तकरीबन 700-1000 कैलोरी बर्न कर सकते हैं।

Image Source : social

साइकलिंग उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो जोड़ों और हड्डियों के दर्द से परेशान रहते हैं। इसे करने से जॉइंट्स पर प्रेशर कम पड़ता है।

Image Source : social

वहीँ, स्किपिंग करने से आपके जोड़ों पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है, इसलिए यह उन लोगों को नहीं करना चाहिए जो लोग हड्डियों की समस्या से गुज़र रहे हों।

Image Source : social

तो, अगर आप अपना वजन धीरे धीरे कम करना चाहते हैं और हड्डियों में किसी प्रकार की दिक्कत है तो आपके लिए साइकलिंग अच्छा विकल्प है।

Image Source : social

अगर आप जल्दी रिजल्ट चाहते हैं और आपकी फिटनेस के साथ हड्डियों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है तो स्किपिंग एक अच्छा ऑप्शन है।

Image Source : social

यानी ये दोनों ही एक्सरसाइज आपका वजन घटाने के लिए फायदेमंद हैं। बस यह आपकी शरीर की कंडीशन पर निर्भर करता है कि कौन सा तरीका आपके लिए बेहतर है।

Image Source : social

Next : चेहरे पर गुलाब जल लगाने से क्या होता है?