खीरा सिर्फ शरीर हो हाइड्रेट ही नहीं रखता है बल्कि इसे चेहरे पर लगाने के भी कई फायदे हैं।
Image Source : freepik खीरे से स्किन अच्छी होती है और सनबर्न भी ठीक होता है।
Image Source : freepik स्किन पर खीरा लगाने से चमक आती है।
Image Source : freepik गर्मियों में चेहरा बेजान लगने लगे तो खीरे के रस में एलोवेरा मिलाकर लगाएं।
Image Source : freepik आंखो के नीचे काले घेरे की समस्या में खीरे को कद्दूकस करके आंखों के नीचे 20 मिनट तक रखें। इससे काले घेरे कम होते हैं।
Image Source : freepik खीरे के रस में दही मिलाकर लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है।
Image Source : freepik खीरे के रस में शहद मिलाकर लगाने से स्किन में नमी आती है।
Image Source : freepik खीरे के साथ गुलाबजल मिलाकर लगाने से त्वचा का कोलेजन बूस्ट होता है।
Image Source : freepik खीरे के साथ नींबू का रस मिलाकर लगाने से पीएच लेवल मेंटेन होता है।
Image Source : freepik Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व