दिवाली पर घर की सजावट कैसे करें? जानें 10 Creative Ideas

दिवाली पर घर की सजावट कैसे करें? जानें 10 Creative Ideas

Image Source : social

दिवाली पर घर की शुरुआत बंदनवार से करें। इसमें अशोक, आम, दूब और पीले और सफेद फूलों का इस्तेमाल करें।

Image Source : social

अब घर के बाद फूलों की बड़ी सी रंगोली बनाएं।

Image Source : social

अब ड्राइंग रूम को एक थीम से सजाएं। जैसे कंदील थीम है तो, पेपर से इसे बनाकर लगाएं।

Image Source : social

दरवाजे के दोनों तरफ फ्लोटिंग दिये जला दें। उगली के आस-पास रंगोली बनाएं।

Image Source : social

दीवारों के किनारों को सजाएं।

Image Source : social

पूजा घर को रंगोली, दिए और फ्लोटिंग दियों से सजाएं।

Image Source : social

शीशे की बॉटल में लाइटिंग करें।

Image Source : social

सीलिंग को जगमगाती झालर से सजाएं।

Image Source : social

आप ये भी कर सकते हैं कि पूरे घर की लाइटिंग एक ही कलर की करें। जैसे सफेद या पीला।

Image Source : social

अंत में आप अपने डाइनिंग टेबल को फूलों और लाइटिंग का स्पेशल इफेक्ट दे सकते हैं।

Image Source : social

Next : Men's Fashion: धोती कुर्ता में दिखे विजय वर्मा, लड़कों के लिए लेटेस्ट फैशन स्टाइल