किचन में हींग का इस्तेमाल बड़े शान के साथ किया जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कई बीमारियों में भी कारगर हैं।
Image Source : social चलिए जानते हैं गुणों की खान हींग का सेवन खाली पेट करने से किन समस्याओं में आराम मिलता है?
Image Source : social गैस और एसिडिटी से परेशान लोगों को खाली पेट हींग का सेवन करना चाहिए है। इसमें मौजूद गुण ब्लोटिंग और गैस की समस्या को दूर करते हैं।
Image Source : social खाई पेट हींग का पानी पीने से कब्ज की समस्या कंट्रोल होती है और मल त्यागने में आसानी होती है।
Image Source : social हाई ब्लड प्रेशर में हींग का सेवन फायदेमंद है। यह शरीर में ब्लड क्लॉट को रोकता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है
Image Source : social हींग में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सिरदर्द की समस्या को छू मंतर करती है।
Image Source : social Next : अनन्या पांडे के ये लुक्स देंगे बार्बी डॉल वाली फील, ज़रूर करें ट्राई