किचन एरिया में लगे एग्जॉस्ट फैन खाना बनाने के कारण बहुत जल्दी गंदे और ग्रीसी हो जाते हैं। ऐसे में चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को साफ करना बेहद मुश्किल काम होता है।
Image Source : social अगर आप भी एग्जॉस्ट फैन अच्छी तरह साफ़ नहीं कर पाते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर एग्जॉस्ट फैन को नया लुक दे सकते हैं।
Image Source : social एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए सबसे पहले अपने हाथों में दस्ताने और मुंह पर मास्क पहन लें ताकि धूल मिट्टी के कारण सांस लेने में परेशानी ना हो।
Image Source : social सबसे पहल पंखे पर जमे धूल और को कॉटन के किसी पुराने कपड़े या डस्ट क्लीनर की मदद से साफ कर लें।
Image Source : social अब एक बाउल में डिटर्जेंट पाउडर, नींबू का रस, बेकिंग सोडा डालें और गाढ़ा घोल तैयार करें। इस घोल को पंखे के ब्लेड पर डालकर स्क्रबर से अच्छी तरह रगड़ें। ऐसा करने से मुश्किल दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।
Image Source : social अगर दाग और जंग अब भी लगा है तो आप नींबू के छिलके को उस पर रगड़ें। इससे उस पर जमे जंग साफ़ होगा।
Image Source : social अब पंखे को एक सूखे कपड़े से अच्छी तरह से साफ़ करें। आपका पुराना एग्जॉस्ट फैन चमकने लगेगा
Image Source : social Next : तुलसी के 5 पत्ते रोज चबाने से क्या फायदे मिलते हैं?