चॉकलेट के लड्डू की रेसिपी

चॉकलेट के लड्डू की रेसिपी

Image Source : freepik

चॉकलेट हर किसी को काफी पसंद होती है, जो लोग खोए से बनी चीज खाना पसंद नहीं करते वो चॉकलेट से बनी मिठाई आसानी से खा लेते हैं।

Image Source : freepik

आप बिस्किट को मिक्सी में पीस लें।

Image Source : freepik

एक कटोरी में बटर, कोको पाउडर, चॉकलेट सॉस और चीनी को अच्छे से मिक्स करें।

Image Source : freepik

इसे तबतक फैटे जबकत ये मुलायम ना हो जाए। इसके बाद वैनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह मिला लें।

Image Source : freepik

बैटर को बिस्किट पाउडर में मिलाकर अच्छे से मिला लें।

Image Source : freepik

लड्डू बनने के बाद एक ट्रे में चॉकलेट लें और उसे पिघला लें, चॉकलेट पिघलने के बाद लड्डू को चॉकलेट ट्रे में डाल दें।

Image Source : freepik

इसके बाद ट्रे को 1/2 घंटे के लिए फ्रिज में डाल लें, आपके चॉकलेट के लड्डू बनकर तैयार हो जाएंगे।

Image Source : freepik

Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व