छिपकली को घर से भगाने का बेस्ट तरीका क्या है?

छिपकली को घर से भगाने का बेस्ट तरीका क्या है?

Image Source : pixabay

अगर बार-बार भगाने के बावजूद छिपकलियां वापस घर में आ जाती हैं तो आप ये टिप्स अपना सकते हैं।

Image Source : INDIA TV

लाल मिर्च और काली मिर्च को बराबर मात्रा में लेकर पानी में मिलाकर घरों के कौनों, खिड़कियों, दरवाजों आदि के किनारे स्प्रे दें। इससे छिपकली भाग जाती है।

Image Source : pixabay

अंडों के छिलके की गंध से भी छिपकली भाग जाती है। इसलिए आप इनके छिलकों को घर में छिपी हुई जगहों पर रख सकते हैं।

Image Source : pexels

छिपकली भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। जहां छिपकली अधिक आती है उन्हें वहां पर रख दें।

Image Source : pexels

लहसुन की कलियों को दरवाजे, खिड़कियों आदि पर रख दें। इससे छिपकली नहीं आएंगी।

Image Source : pixabay

नेप्थलीन बॉल्स भी छिपकली भगाने में मदद कर सकते हैं। इसलिए इन्हें भी आप जगह-जगह रख सकते हैं।

Image Source : pixabay

माना जाता है कि मोर का पंख घर में रखने से भी छिपकली भाग जाती है। आप दीवारों पर इसे लगाकर छिपकली भगा सकते हैं।

Image Source : pixabay

ठंडा पानी भी छिपकली भगाने में मदद कर सकता है। जब आपको कही छिपकली दिखे तो उसपर ठंडा पानी छिड़क दें। इससे वह भाग जाएगी।

Image Source : pixabay

Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व