आजकल लोगों के बाल असमय सफेद हो रहे हैं। ऐसे में इस तिल का तेल लगाना फायदेमंद हो सकता है।
Image Source : social दरअसल, बालों के लिए काले तिल का तेल लगाना कई प्रकार से फायदेमंद है।
Image Source : social ये ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और बालों में एजिंग के लक्षणों को कम करता है।
Image Source : social इसके एंटीऑक्सीडेट गुण बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाते हैं।
Image Source : social जब इस तेल को आप बालों में लगाते हैं तो इसका जिंक बालों को काला करने में मदद करता है।
Image Source : social ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलशन को कम करता है और बालों को काला करने में मदद करता है।
Image Source : social जिन लोगों के बाल डैंड्रफ से झड़ रहे हैं उनके लिए भी ये फायदेमंद है।
Image Source : social साथ ही इस तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण भी हैं जो कि बालों को काला करता है।
Image Source : social तो, बालों के लिए काले तिल का तेल जरूर इस्तेमाल करें।
Image Source : social Next : मुंह के छालों से मिलेगा मिनटों में आराम, बस आज़माएं ये घरेलू उपाय