एलोवेरा का पौधा आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। चलिए हम आपको बताते हैं स्किन के लिए ये कैसे फायदेमंद है?
Image Source : social विटामिन सी से भरपूर एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट कर उसे नेचुरली शाइन देता है।
Image Source : social अपने स्किन से पिगमेंटेशन को हटाने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल और आधे चम्मच शहद को एक साथ मिलाएं। इससे पिगमेंटेशन धीरे धीरे कम होने लगेगा।
Image Source : social एलोवेरा में मौजूद कोलेजन और एंटी-एजिंग तत्व आपकी स्किन को झुर्रियों से बचाता है।
Image Source : social एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर एलोवेरा ब्लेमिश, ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स, निशान और मुंहासों से छुटकारा दिलाने में लाभदायक है।
Image Source : social एलोवेरा की पत्तियों में पाया जाने वाला जेल त्वचा को हाइड्रेट और हेल्दी बनाए रखने में काफी कारगर है, और यह झुर्रियों को रोकने के साथ-साथ उम्र बढ़ने से लड़ने में भी मदद करता है।
Image Source : social Next : वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते वक्त 90 % लोग करते हैं ये गलती