सर्दियों में लोग अमरुद का खूब खाते हैं। तासीर में ठंडा यह फल सेहत के लिए फायदेमंद है। लेकिन क्या आप इसे खाने का सही समय जानते हैं?
Image Source : social अगर आप अमरूद गलत समय पर खाएंगे तो आपको सर्दी- खांसी की समस्या हो सकती है। ऐसे में चलिए जानते हैं इसे खाने का सही समय क्या है?
Image Source : social अमरूद की तासीर ठंडी होती है, इसलिए एक्सपर्ट से इसे सुबह के नाश्ते के बाद खाने की सलाह देते हैं।
Image Source : social आप इस फल का सेवन खाने के एक घंटे पहले या खाना खाने के एक घंटे बाद कर सकते हैं। यानी आप इसका सेवन एक से तीन के बीच कर सकते हैं।
Image Source : social इस फल को सुबह और शाम के समय खाने से बचाना चाहिए वरना आपकी सेहत डगमगा सकती है।
Image Source : social बता दें अमरूद खाने से पुरानी से पुरानी कब्ज को दूर किया जा सकता है। जिन लोगों को पेट में जलन की समस्या होती है वो अमरूद खा सकते हैं।
Image Source : social अमरूद में करॉटिनाइड्स और पॉलिफिनॉल्स पाए जाते हैं जो उन्हें एंटी एजिंग और एंटी कैंसर गुणों के साथ बालों और त्वचा को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
Image Source : social Next : सर्दियों में मखमली त्वचा पाने के लिए घर पर ऐसे बनाएं फेस पैक