बालों को रेशम सा मुलायम बना देगा अलसी बीज से बना जेल और मास्क

बालों को रेशम सा मुलायम बना देगा अलसी बीज से बना जेल और मास्क

Image Source : Social

बारिश के दिनों में हर कोई बालों के टूटने की समस्या से परेशान है

Image Source : Freepik

बालों के टूटने का कारण रूखे होना भी है जिसके लिए आप अलसी जेल का उपयोग करें

Image Source : Social

अलसी के बीज से बालों के लिए जेल और हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं

Image Source : Freepik

1 कप पानी को उबालें और उसमें 2 चम्मच अलसी के बीज डालकर जेल बनने तक पकाएं

Image Source : Social

जेल जब पतला हो तभी इसे छान लें क्योंकि ठंडा होने पर गाढ़ा हो जाएगी और बीजों से चिपक जाएगा

Image Source : Social

बालों को धोने के बाल कंडीशनर की तरह अलसी जेल को लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें

Image Source : Freepik

अब जो अलसी के बीज बचे हैं उन्हें एलोवेरा जेल डालकर मिक्सी में पीस लें

Image Source : Freepik

असली सीड्स से बने इस हेयर मास्क फ्रिज में स्टोर कर लें और अगली वॉश से पहले लगा लें

Image Source : Social

जिस दिन शैंपू करना हो 1 चम्मच शहद मिलाकर अलसी हेयर मास्क को बालों पर लगाएं

Image Source : Freepik

Next : बालों को टूटने से बचाना है, तो दूध से ऐसे बनाएं हेयर मास्क