बालों में लगाएं अजवाइन का तेल, पाएं ये 7 फायदे

बालों में लगाएं अजवाइन का तेल, पाएं ये 7 फायदे

Image Source : social

अजवाइन का तेल बालों के लिए एंटी डैंड्रफ ऑयल की तरह काम करता है।

Image Source : social

ये तेल स्कैल्प से गंदगी को साफ करने में मदद करता है।

Image Source : social

ये अजवाइन का तेल एंटी फंगल गुणों से भरपूर है जो कि स्कैल्प को साफ करने में मदद करता है।

Image Source : social

अजवाइन का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है।

Image Source : social

जिन लोगों को पपड़ीदार डैंड्रफ होता है और ये रह-रहकर लौट आता है तो ये तेल लगाना फायदेमंद है।

Image Source : social

इसके अलावा इस तेल की खास बात ये है कि ये सिर में खुजली को कम करता है और बालों का झड़ना कम करता है।

Image Source : social

जिन लोगों के बाल ड्राई हैं उनके लिए भी ये तेल फायदेमंद है।

Image Source : social

इसके अलावा स्कैल्प पर दाने हो जाएं तब भी आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : social

तो, अजवाइन का तेल आप घर में बनाएं और फिर इसे बालों पर लगाएं।

Image Source : social

Next : बालों को काला करने के लिए लगाएं ये तेल, पाएं ये 7 फायदे