दांतों की सफाई के लिए लोग टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं।सही समय पर इन्हें फेंक देना चाहिए वरना मुंह से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं।
Image Source : social अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो 6 महीने, सालभर तक टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं तब तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
Image Source : social हर तीन महीने में नए टूथब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, तीन महीने के बाद ब्रिसल्स टूटने लगते हैं इस वजह से दांतों ढंग से साफ़ नहीं होते हैं।
Image Source : social तीन महीने के बाद टूथब्रश पर कीटाणु जमने लगते हैं जिस वजह से बैक्टीरियल इंफेक्शन और मुंह से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं।
Image Source : social अगर 3 महीने के बाद अपना ब्रश नहीं बदला तो, टूथब्रश के ब्रिसल्स में भी बैक्टीरिया और फंगस जमने लगते हैं।
Image Source : social इसके बाद ये आपके मुंह में गंभीर इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं, जिससे माउथ अल्सर और फंगल इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।
Image Source : social Next : पर्ल नेकलेस का है शौक तो कंगना की तरह साड़ी के साथ ऐसे करें पेयर