हर साल 29 मई को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस मनाया जाता है।
Image Source : social ये दिन 1953 में माउंट एवरेस्ट को जीतने वाले के दो पर्वतारोहियों को समर्पित है।
Image Source : social माउंट एवरेस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है, जिसकी ऊंचाई 8,848.86 मीटर तक है।
Image Source : social ये पर्वत सबसे ऊंचा, सबसे गहरा, सबसे गर्म और सबसे ठंडा भी माना जाता है।
Image Source : social आजतक यहां 5000 लोग पहुंच चुके हैं।
Image Source : social माउंट एवरेस्ट, जिसे तिब्बती में चोमोलुंगमा के नाम से भी जाना जाता है, इसे एक देवी के रूप में भी देखा जाता है।
Image Source : social तिब्बत में एवरेस्ट जाने का केवल एक ही मार्ग है जो समुद्र तल से 5,200 मीटर ऊपर है।
Image Source : social जब आप माउंट एवरेस्ट नेशनल नेचर रिजर्व में प्रवेश करते हैं, तो आप गवुला पास पर हिमालय को देख सकते हैं।
Image Source : freepik Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व