साल में 12 महीने होते हैं तो जाहिर सी बात है कि कर्मचारी को 12 महीने की ही सैलरी मिलती है।
Image Source : Pixabay लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी भी नौकरी है जहां काम तो 12 महीने का होता है पर सैलरी 13 महीने की मिलती है।
Image Source : File अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज हम यही जानेंगे कि 12 महीने काम के बदले 13 महीने की सैलरी वाली नौकरी कौन सी है।
Image Source : File अगर आप 12 महीने काम के बदले 13 महीने की सैलरी वाली नौकरी करना चाहते हैं तो यूपी पुलिस की नौकरी कर सकते हैं।
Image Source : File लेकिन यह सुविधा यूपी पुलिस सिर्फ नॉन गजटेड स्टाफ को देती है यानी इंस्पेक्टर रैंक तक को 13 महीने की सैलरी मिलती है।
Image Source : File अब सवाल आता है कि नॉन गजटेड स्टाफ में कौन-कौन शामिल है, तो बता दें इसमें सिपाही, दीवान, दरोगा और इंस्पेक्टर तक होते हैं।
Image Source : File यूपी पुलिस के इन रैंक्स के कर्मचारियों को 24 घंटे ऑन ड्यूटी है माना जाता है।
Image Source : File इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर के सभी अधिकारी, गजटेड ऑफिसर्स होते हैं जिन्हें 13वें महीने का वेतन नहीं मिलता है।
Image Source : File Next : ये हैं हैदराबाद की बेस्ट यूनिवर्सिटी, देखें टॉप 3 की लिस्ट