12 महीने काम और 13 महीने की पाओ सैलरी, जानें ये कौन सी नौकरी?

12 महीने काम और 13 महीने की पाओ सैलरी, जानें ये कौन सी नौकरी?

Image Source : Pixabay
साल में 12 महीने होते हैं तो जाहिर सी बात है कि कर्मचारी को 12 महीने की ही सैलरी मिलती है।

साल में 12 महीने होते हैं तो जाहिर सी बात है कि कर्मचारी को 12 महीने की ही सैलरी मिलती है।

Image Source : Pixabay
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी भी नौकरी है जहां काम तो 12 महीने का होता है पर सैलरी 13 महीने की मिलती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी भी नौकरी है जहां काम तो 12 महीने का होता है पर सैलरी 13 महीने की मिलती है।

Image Source : File
अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज हम यही जानेंगे कि 12 महीने काम के बदले 13 महीने की सैलरी वाली नौकरी कौन सी है।

अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज हम यही जानेंगे कि 12 महीने काम के बदले 13 महीने की सैलरी वाली नौकरी कौन सी है।

Image Source : File
अगर आप 12 महीने काम के बदले 13 महीने की सैलरी वाली नौकरी करना चाहते हैं तो यूपी पुलिस की नौकरी कर सकते हैं।

अगर आप 12 महीने काम के बदले 13 महीने की सैलरी वाली नौकरी करना चाहते हैं तो यूपी पुलिस की नौकरी कर सकते हैं।

Image Source : File
लेकिन यह सुविधा यूपी पुलिस सिर्फ नॉन गजटेड स्टाफ को देती है यानी इंस्पेक्टर रैंक तक को 13 महीने की सैलरी मिलती है।

लेकिन यह सुविधा यूपी पुलिस सिर्फ नॉन गजटेड स्टाफ को देती है यानी इंस्पेक्टर रैंक तक को 13 महीने की सैलरी मिलती है।

Image Source : File
अब सवाल आता है कि नॉन गजटेड स्टाफ में कौन-कौन शामिल है, तो बता दें इसमें सिपाही, दीवान, दरोगा और इंस्पेक्टर तक होते हैं।

अब सवाल आता है कि नॉन गजटेड स्टाफ में कौन-कौन शामिल है, तो बता दें इसमें सिपाही, दीवान, दरोगा और इंस्पेक्टर तक होते हैं।

Image Source : File
यूपी पुलिस के इन रैंक्स के कर्मचारियों को 24 घंटे ऑन ड्यूटी है माना जाता है।

यूपी पुलिस के इन रैंक्स के कर्मचारियों को 24 घंटे ऑन ड्यूटी है माना जाता है।

Image Source : File
इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर के सभी अधिकारी, गजटेड ऑफिसर्स होते हैं जिन्हें 13वें महीने का वेतन नहीं मिलता है।

इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर के सभी अधिकारी, गजटेड ऑफिसर्स होते हैं जिन्हें 13वें महीने का वेतन नहीं मिलता है।

Image Source : File
ये हैं हैदराबाद की बेस्ट यूनिवर्सिटी, देखें टॉप 3 की लिस्ट

Next : ये हैं हैदराबाद की बेस्ट यूनिवर्सिटी, देखें टॉप 3 की लिस्ट

Click to read more..